मिश्रित सीतापुर संदेश महल
कस्बा मिश्रित के मेला मैदान स्थित विद्यजेन्द्र गेस्ट हाउस में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील मिश्रित इकाई की तीसरी बैठक जिलाध्यक्ष सुदीप मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन के विस्तार, सदस्यता अभियान और कार्यकारिणी गठन पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी मिश्रित शैलेन्द्र कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी आलोक प्रसाद, चौरासी कोसीय परिक्रमा मेला अध्यक्ष पहला आश्रम के महंत नारायण दास जी महाराज, तथा नैमिष आश्रम के हरिहरानंद जी महाराज मौजूद रहे। सभी अतिथियों का स्वागत फूल-मालाओं से किया गया।
जिलाध्यक्ष सुदीप मिश्रा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत बनाना ही हमारा उद्देश्य है। उन्होंने सभी तहसील इकाइयों को निर्देशित किया कि नवंबर माह तक कार्यकारिणी की पूरी सूची जिला कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए। साथ ही, सभी तहसील अध्यक्षों को विशेष सदस्यता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए ताकि संगठन का जनाधार और अधिक सशक्त हो सके।
तहसील अध्यक्ष सुनील आनंद ने बैठक में तहसील इकाई मिश्रित की नई कार्यकारिणी सूची प्रस्तुत की, जिसमें प्रमुख रूप से —
ब्लॉक अध्यक्ष (गोंदलामऊ) विवेक सिंह,
ब्लॉक उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह,
ब्लॉक सचिव धर्मेंद्र कुमार भारती,
सदस्य आकाश सिंह,
ब्लॉक अध्यक्ष (मिश्रित) रविशंकर,
ब्लॉक उपाध्यक्ष शुभम शुक्ला,
सदस्य पवन कुमार दिनकर, नीरज कुमार मौर्य, कौशल कुमार मौर्य,
तथा वरिष्ठ संरक्षक डा. रजनीश मिश्रा शामिल हैं।
बैठक में संगठन की मजबूती को लेकर कई अहम प्रस्ताव पारित किए गए। सदस्यों ने एकस्वर से यह संकल्प दोहराया कि ग्रामीण पत्रकारों के अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए एसोसिएशन सदैव अग्रणी भूमिका निभाएगा।
इस अवसर पर जिला इकाई सीतापुर के पदाधिकारी ज्ञानेन्द्र मौर्य, मनीष मौर्य, श्रवण कुमार मिश्र, विजय यादव, ऋषि मिश्रा, राजबहादुर मौर्य सहित कई अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।
बैठक के समापन पर आभार प्रदर्शन तहसील अध्यक्ष सुनील आनंद द्वारा किया गया।