जेपी रावत
बाराबंकी संदेश महल
सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की पावन धरती देवा में बुधवार शाम परंपरागत देवा मेला का शुभारंभ भव्यता और उत्साह के साथ किया गया। इस बार भी मेला अपने रंगारंग और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की पत्नी शैलजा त्रिपाठी ने शेख हसन गेट पर फीता काटकर और कबूतर उड़ाकर मेले का शुभारंभ किया। उद्घाटन के साथ ही शहनाई की मधुर धुन और पीएसी बैंड की ताल ने पूरे वातावरण को भक्ति और उल्लास से भर दिया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, मेला कमेटी के पदाधिकारी, तथा अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। जैसे ही शैलजा त्रिपाठी ने फीता काटा, दर्शकों की तालियों की गूंज से पूरा परिसर गूंज उठा।
उद्घाटन के पश्चात सभी अतिथि पीएसी बैंड की अगुवाई में सांस्कृतिक पंडाल की ओर बढ़े, जहां दीप प्रज्वलन कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया। रंग-बिरंगी रोशनी, झूलों, दुकानों और लोक कलाओं से सजा देवा मेला इस बार भी श्रद्धा, सौहार्द और उत्सव का प्रतीक बनकर लोगों को आकर्षित कर रहा है।