syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

फोरलेन पर आवागमन शुरू करने से पहले केंद्रीय टीम लेगी जायजा

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

भोगांव फोरलेन निर्माण की गुणवत्ता को जांचने और वाहनों का आवागमन शुरू करने से पहले केंद्रीय टीम जायजा लेगी जीटी रोड फोरलेन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सड़क को वाहनों के लिए खोलने से पहले केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की टीम जायजा लेने आ सकती है। टीम की हरी झंडी के बाद ही सड़क पर टोल टैक्स लगना शुरू होगा जीटी रोड फोरलेन की प्रक्रिया जिले में तेज गति से चल रही है एटा जिले के बार्डर के गांव कल्यानपुर से कन्नौज के बार्डर नवीगंज तक 60 किमी सड़क को उच्चीकृत कर फोरलेन बनाने के लिए निर्माण एजेंसी ने काम तेज कर दिया है जीटी रोड फोरलेन की प्रक्रिया में अब तक जिले में 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है अब काम को जल्द पूरा करने के लिए एक बार फिर कवायद तेज कर दी गई है।एनएचएआइ के अधिकारियों ने इस संबंध में निर्माण एजेंसी को जानकारी साझा की है इस साल के अंत तक केंद्रीय टीम सड़क निर्माण का जायजा लेने जिले में आ सकती है।