syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

ठाढेश्वरी कांवड़ का जत्था बिठूर से गंगाजल लेकर लोधेश्वरधाम महादेवा पहुंचा

दिनेश बाजपेई
लोधेश्वर महादेवा बाराबंकी संदेश महल
शिवरात्रि से ठीक पहले भोलेनाथ की नगरी महादेवा में कांवरियों का एक जत्था कानपुर के बिठूर से पवित्र गंगाजल लेकर डीजे के साथ श्री लोधेश्वर धाम महादेवा पहुंचकर जलाभिषेक और पूजन अर्चन किया कांवरियों के जत्थे के महंत महेश प्रसाद ने बताया हम सभी शिव भक्त ग्राम खुशहाल गंज जिला लखनऊ के निवासी हैं।

एस डी एम का आदेश भी सावित हो रहा हवा हवाई

एसडीम के निर्देश में विकासखंड सूरतगंज के अधिकारियों की उदासीनता के कारण मेला परिषद में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं साथ ही इंडियामार्का खराब नलोकी मरम्मत अभी नहीं हुई है जबकि मेले में कांवरियों की आमद शुरू हो गई है।

लगभग 20 वर्षों से श्री लोधेश्वर महादेवा के दर्शन कर परिवार की सुख शांति के लिए निरंतर पैदल कांवड़ लेकर जलाभिषेक करते हैं। भोले बाबा हम सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।सच्चा दरबार है सच्चे मन से जो कुछ मांगोगे बाबा अवश्य देते हैं हम सभी शिव भक्त 24 फरवरी की सुबह 4:00 बजे बिठूर से गंगा मैया से जल लेकर करीब भगवान श्री लोधेश्वर महादेव का पूजन अर्चन किया हम लोग ठाढेश्वरी कांवड़ लेकर चलते हैं रास्ते में कहीं रुकते नहीं है ना तो जमीन पर रखते एक कांवड़ पर दो शिव भक्त साथ-साथ चलते हैं करीब 50 से 55 घंटे की संपूर्ण यात्रा पूर्ण होती है जल चढ़ाने के बाद हम सभी शिव भक्त अनाज ग्रहण करते हैं इस जत्थे में शामिल हरिशंकर शर्मा शर्मा संदीप यादव राहुल रावत सजीवन नरेश पाल आदि शिव भक्त शामिल थे।