फूफा ने किया किशोरी का अपहरण मुकदमा दर्ज

रिपोर्ट
दियंश कुमार वर्मा
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

थाना ईसानगर क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी 30 अगस्त को घर से खेत के लिए निकली थी। शाम तक जब वापस नहीं आई तो घरवालों ने उसे तलाशना शुरू किया। मगर, किशोरी का पता नहीं लगा सका। किशोरी के पिता ने किशोरी के फूफा सहित उनके भाइयों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी। किंतु नामजद आरोपियों पर कार्रवाई न होने से पीड़ित पिता ने एसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी फूफा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पीड़ित पिता ने एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि उसकी सोलह वर्षीया पुत्री 30 अगस्त को खेत पर गई थी। किशोरी के सगे फूफा अपने भाइयों आदि के साथ मिलकर अपहरण कर लिया था, जिसकी शिकायत ईसानगर पुलिस को तहरीर देकर की गई थी। किंतु पुलिस ने न तो पुत्री को बरामद कर सकी और न आरोपियों पर कार्रवाई की। अपहृत किशोरी के पिता ने एसपी से पुत्री की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पीड़ित पिता ने बताया कि एक मोबाइल नंबर से उसे धमकियां मिल रही हैं। फोन करने वाला पुलिस से शिकायत करने पर किशोरी की हत्या करने की धमकी दे रहा है। प्रभारी निरीक्षक हरिओम श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित ने तहरीर दी थी। किशोरी के फूफा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।