कर्मचारियों की फटकार से आहत किसान ने बैंक गेट पर दम तोड़ा

रिपोर्ट
राजेश प्रताप सिंह
बाराबंकी संदेश महल समाचार

इलाज के लिए खाते से रुपये निकालने गए एक किसान की बैंक गेट पर मौत हो गई। हड़बड़ाए बैंक कर्मचारियों ने गेट में ताला लगा दिया। यह माजरा देख ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर मामला शांत कराया और मृतक किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

गौरतलब हो कि मामला असंद्रा क्षेत्र के पूरे टोडी गांव के किसान रामराज 50 वर्ष जो काफी दिनों से बीमारी से परेशान था। इलाज के लिए नई सड़क स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की मोतिकपुर शाखा में खाते से रुपये निकालने पत्नी व बेटे के साथ गए थे। परिवारीजनों का कहना है कि रामराज कई दिन से रुपये निकालने बैंक जा रहे थे। खाते में कमी की बात कह कर बैंक से वापस कर दिया जा रहा था। ग्राम प्रधान नीरज कुमार ने बताया कि रामराज के दो खाते थे। एक खाते में करीब 17 हजार रुपए जमा थे। बैंक द्वारा यह कहकर वापस कर दिया जाता था कि आपके खाते में कमी है। कमी की शिकायत पर रामराज ने कई कागजात भी बैंक को उपलब्ध करा दिए थे। रामराज पत्नी सावित्री व पुत्र सोनू के साथ बैंक को पैसा निकालने के लिए गया था। बैंक शाखा प्रबंधक ने फिर वापस कर दिया। एक अन्य व्यक्ति के साथ पुन: बैंक पहुंचकर रुपये निकालने का प्रयास किया तो कर्मचारियों ने फटकार कर बाहर कर दिया। वहीं बहस के दौरान रामराज की तबीयत अचानक बिगड़ गई और बाहर बैंक गेट के पास रामराज ने दम तोड़ दिया।जानकारी मिलते ही शाखा प्रबंधक ने बैंक का गेट बंद करा दिया। इस दौरान कई अन्य लोग बैंक के अंदर फंस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस के बाद बैंक का गेट खोला गया है।नाराज लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में पहुंचे पुलिस कर्मियों ने नाराज ग्रामीणों को समझा कर मामले को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक की मां जनक दुलारी,पत्नी सावित्री,पुत्र सोनू,पुत्री ज्योति,ग्राम प्रधान नीरज कुमार व अन्य लोगों ने इस मामले में शाखा प्रबंधक, कैशियर आदि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की।सीओ पवन गौतम ने जांच करने की बात कही। उधर देर शाम रवि ने पुलिस को तहरीर देकर शाखा प्रबंधक पर अभद्रता का आरोप लगाया है। कैशियर दिवेश श्रीवास्तव ने बताया कि रामराज के बैंक में दो खाते थे। काफी समय से लेनदेन न करने के चलते खाता बंद था। उसके संचालन के लिए कुछ अभिलेख मांग गए थे। कार्रवाई करने के दौरान रामराज की मौत हो गई।असंद्रा प्रभारी देवेश मिश्र का कहना है कि बैंक आए किसान की मौत हो गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।