पुलिस एवं औषधि निरीक्षक टीम ने लाखों रुपए की अवैध नकली दवाइयों पकड़ा जगीरा, दो आरोपी गिरफ्तार

 

ब्यूरो चीफ
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी थाना क़ुरावली में सोमवार को एवं औषधि निरीक्षक की संयुक्त टीम ने स्टेट बैंक की शाखा के निकट से नकली दवाइयों का जखीरा बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बीते शुक्रवार की दोपहर लगभग 3:00 बजे इंस्पेक्टर विनोद कुमार, औषधि निरीक्षक देशबंधु विमल को सूचना मिली कि नगर के एक दवा व्यापारी द्वारा विभिन्न प्रतिबंधित औषधि निर्माता कंपनियों के नकली ब्रांडो को मार्केट में बेचा जा रहा है। जिस पर पुलिस टीम ने नगर के जीटी रोड स्थित स्टेट बैंक की शाखा के निकट छापामार कार्रवाई करते हुए अभिषेक शाक्य पुत्र जितेंद्र कुमार शाक्य निवासी ग्राम सराय लतीफ को 12 लाख कीमत की 7 बोरे अवैध ब्रांडेड कंपनियों की नकली एवं प्रतिबंधित दवाओं सहित गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी अभिषेक से की गई पूछताछ के पश्चात टीम ने नकली दवा के सप्लायर अनुज जैन पुत्र रविकांत जैन निवासी ग्राम बाबचा थाना कोतवाली देहात जनपद एटा को गिरफ्तार कर लिया आरोपी अनुज जैन के आवास से टीम ने भारी मात्रा में अवैध नकली दवाइयां बरामद की।बरामद हुई ब्रांडेड कंपनी की नकली दवाएं पकड़ी गई दवाओं में ब्रांडेड कंपनी एल्केम, अबोट, रेडिश कैडिला, सिपला, एफडीसी, अरिस्टो कंपनी कि नकली ऑक्सीटॉसिन इंजेक्शन, स्टेरॉइड इंजेक्शन बरामद हुए।नगर में मेडिकल स्टोरो पर चल रहा नकली दवा का खेल नगर में कुकुरमुत्ता की तरफ पनप रहे दर्जनों की संख्या में मेडिकल स्टोरों पर भारी मात्रा में नकली दवाएं बेची जा रही हैं औषधि निरीक्षक द्वारा मात्र एक औषधि विक्रेता पर छापामार कार्रवाई करते हुए अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली गई जबकि अन्य मेडिकल स्टोर पर कोई कार्यवाही ना होने के कारण नकली दवा बेचने वालों के हौसले बुलंद हैं जिसका नुकसान जनता को भुगतना पड़ रहा है।