रिपोर्ट
प्रवीन कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार
डूडा ने पीएम स्वनिधि योजना के आवेदकों को
एक दिन में बैंकों से संपर्क कर 120 पटरी दुकानदारों को ऋण की धनराशि खाते में उपलब्ध कराई गई। जिससे रोजी की एक नई राह खुलती दिखाई दी।
कोरोना संक्रमण के बाद बेरोजगार हुए पटरी विक्रेताओं को फिर एक बार स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की शुरुआत की गई है। इसके तहत उन्हें दस हजार रुपये का ऋण डूडा जिला नगरीय विकास अभिकरण के माध्यम से बैंक उपलब्ध करा रहे हैं। डूडा ने एक विशेष अभियान के तहत बैंकों को खुलवाकर आवेदकों के ऋण उनके खाते में स्थानांतरित कराए।एक दिन में अलग-अलग बैंक से 120 पटरी विक्रेताओं के खाते में धनराशि उपलब्ध कराई गई।डूडा के सिटी मिशन मैनेजर नितिन कनौजिया के अनुसार 705 आवेदकों के खातों में धनराशि उपलब्ध कराई जा चुकी है।