मेरे लिए हर काम जरुरी है,रेलवे स्टेशन मास्टर

रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी में भांवत चौराहे के पास बने रेलवे ट्रैफिक में लोग घंटो फसे रहे।लेकिन रेलवे के कर्मचारी मूकदर्शक बने देखते रहे।जिन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा काफी मसक्कत के बाद ट्रैफिक खोला गया।

बताते चलें कि जनपद मैनपुरी में आम जनमानस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।दोपहर के 12 बजे से लेकर 3 बजे तक मालगाड़ी की वजह से जाम लगा रहा। लोग परेशान होते नज़र आये। लेकिन रेलवे के अधिकारीयों के कानों में जू तक नहीं रेंगी।मैनपुरी के रेलवे स्टेशन मास्टर दिलीप कुमार से बात की गयी तो उनके द्वारा कोई पुख्ता जवाव नहीं दिया गया। सिर्फ इतना कहा गया कि मेरे लिए हर काम जरुरी है।इनका मतलब जनता जाम में फासी है तो फासी रहने दी जाए। साहब को कोई मतलब नहीं।