रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
थाना क्षेत्र करहल के अंतर्गत बाइक फिसलकर डिवाइडर में टकराने से सौरभ पाल की मौके पर मृत्यु हो गई बताते चलें फिरोजाबाद के थाना नारखी में तैनात का0 1206 सौरभपाल पीएनओ-182283853 पुत्र श्री श्याम नरायण निवासी ग्राम किरायन थाना सौरिख जनपद कन्नोज जो एक दिवस की सीएल काटकर अपने घर कन्नौज से थाना नारखी वापस आ रहा था रास्ते में थाना करहल जनपद मैनपुरी क्षेत्र में बाइक फिसलकर डिवाइड से टकराने से मृत्यु हो गयी है।मृतक का शव सैफई अस्पताल में है।थानाध्यक्ष नारखी द्वारा विधिक कार्यवाही करायी जा रही है।