syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

नगर पंचायत अध्यक्ष चौमुहां ने स्कूली बच्चों को किए स्वेटर वितरण

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

कस्बा स्थित प्राथमिक विद्यालय चौमुहां प्रथम में बुधवार के नगर पंचायत अध्यक्ष बिहारी राम पहलवान ने स्कूल के बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर वितरण किए। इस अवसर पर उन्होंने भाजपा सरकार की योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि भाजपा ने गरीबों के लिए अनेकों जन कल्याणकारी योजनाएं चला रखी हैं। जिसका गरीब तबके के लोग लाभ उठा रहें हैं। सरकारी स्कूलों में भी बच्चों के लिए किताब,कॉपी,खाना, यूनिफॉर्म,जूते, मौजे और सर्दियों से बचाव के लिए मुफ्त में स्वेटर की व्यवस्था कराई है । जिनका आज वितरण किया जा रहा है। चौमुहां शिक्षा विभाग के संकुल प्रभारी बदन सिंह यादव ने बताया यह स्वेटर वितरण का यह कार्यक्रम ब्लॉक के समस्त विद्यालयों में किया जाना है। जल्द ही सभी विद्यालयों के बच्चों को स्वेटर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। प्रधानाचार्य हेमन्त कुमार ने बताया कि फिलहाल कोरोना महामारी के चलते छोटे बच्चों को विद्यालय आने की अनुमति नहीं है। बच्चों की ऑन लाइन क्लासेज के माध्यम से घर पर ही पढ़ाई कराई जा रही है। स्वेटर वितरण कार्यक्रम कोविड के नियमों का पालन करते हुए किया गया है। इस अवसर पर सहायक अध्यापक राकेश कुमार,राजकुमारी राजपूत,शिवानी वघेल,प्रीति वघेल,अंशु अरोरा,लता शर्मा,नूपुर जैन,मानसी केसल उपस्थित रही।