युवा कल्याण विभाग आयोजित हुई जनपद स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता

रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार

मैनपुरी की मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने युवा कल्याण विभाग द्वारा कुं.आर.सी. महाविद्यालय में आयोजित जनपद स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता के दौरान कहा कि युवा छात्र,छात्राएं अपनी संस्कृति, मूल्यों को समझें और उसको आनंद के साथ अपनाएं, अपने मूल्यों का अनुसरण कर समाज, सोसाइटी को आगे लेकर चलें इसी के अन्तर्गत ये कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि सरलता के साथ मनोरंजन कर नव युवक-युवतियों ने सुदंर,मोहक प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों का स्वस्थ मनोरंजन कराया। उन्होने कहा कि इस प्रकार के मंचों, आयोजनों से युवाओं में छिपी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के अवसर मिलेगें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रति अभिरुचि पैदा कर प्रदेश की परंपरागत लोक संस्कृतियों के प्रति जागरूक किया जाना,ग्रामीण युवाओं, कलाकारों को बदलते सांस्कृतिक परिवेश के संदर्भ में जानकारी देना,ग्रामीण परिवेश की सांस्कृतिक क्षेत्र की प्रतिभाओं को जनपद की सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कराकर युवाओं की प्रतिभा को आगे बढ़ने का अवसर सुलभ कराना है।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विधाओं यथा लोक गीत, लोक नृत्य,एकांकी,क्लासिकल वोकल, सितार वादन,वांसुरी वादन, तबला वादन, वीणा वादन,मृदंगम, हारमोनियम लाइट, गिटार वादन, भरतनाट्यम आदि विधाओं में 13 से 29 आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन किया। कथक नृत्य में नंदनी, हरमोनियम में अविनाश कुमार,एकल नृत्य में आज्ञा, समूह गायन में आर.सी. महिला डिग्री कॉलेज की टीम अंजली शर्मा, मुस्कान, यशिता,जाह्नवी, पारूल मार्शल आर्ट में मुस्कान,अंजली यादव, नीरू यादव, बविता शाक्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि ढोलक वादन में राहुल गुप्ता,राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज की टीम चमन, कंचन, दीपा, शिखा, वर्तिका, लोक नृत्य समूह में आर.सी. महिला डिग्री कॉलेज की टीम अंजली, मुस्कान, यशिखा, जाह्नवी, पारूल, गु्रप डांस में सलौनी,वैष्णो, वर्तिका, दीपा, शिखा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पुरूस्कार वितरण करते हुये पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने कहा कि इस प्रतियोगिता से बच्चों को हौसला मिलेगा।
इस अवसर पर प्राचार्या डा. शैफाली यादव, जिला युवा कल्याण अधिकारी सुल्तान सिंह, विद्यालय स्टॉफ,शिक्षक आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन डा. अल्का पाठक ने किया, डा. कंचन महेश्वरी, डा. शिवानी जैन ने निर्णायकों की भूमिका निभाई।