बाराबंकी संदेश महल ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज एडिटर जेपी रावत के साथ
अयोध्या हाईवे पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पति, पत्नी व एक बेटे की मौत हो गई। एक अन्य बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ है। यह हादसा उस समय हुआ जब चालक अपने ट्रक को पीछे कर रहा था। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेने के साथ चालक को पकड़ लिया है।पुलिस के मुताबिक यह हादसा लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर रामसनेहीघाट क्षेत्र के बड़ेला गांव के पास हुआ। रामदासपुर मझौली जनपद अयोध्या निवासी दीप नारायण चौरसिया 35 वर्ष अपनी पत्नी अंशिका 30 वर्ष तथा पुत्र ईशू 12 वर्ष व पांच वर्षीय पुत्र के साथ बाइक से जा रहे थे। बड़ेला गांव के पास ढाबे से एक ट्रक (कंटेनर)को उसका चालक हाईवे की तरफ तेजी से बैक कर रहा था। इस दौरान बाइक सवार दंपती व बच्चे उसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में दीपनारायण व उनके पुत्र ईशु की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पत्नी अंशिका और पांच वर्षीय पुत्र को गंभीर हालत में पुलिस ने सीएचसी पहुंचाया जहां पर दोनों की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचते ही अंशिका ने भी दम तोड़ दिया। पांच वर्षीय बालक को प्राथमिक इलाज के बाद लखनऊ रेफर कर दिया गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक हाईवे मनमाने तरीके से संचालित ढाबों पर ट्रकों की भरमार रहती है। ट्रक चालक की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है। कोतवाल नित्यानंद राय ने बताया कि हाईवे पर ट्रक व बाइक की भिड़ंत में दंपती व एक बालक की मौत हो गई है। पांच वर्षीय बालक को अस्पताल भेजा गया है। ट्रक को कब्जे में लेने के साथ चालक को हिरासत में ले लिया गया।