प्रेम संबंध टूटने पर देवर पर जानलेवा हमला, महिला ने काटा प्राइवेट पार्ट

जेपी रावत
प्रयागराज संदेश महल समाचार
जिले के मऊआइमा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने ही देवर पर उस समय जानलेवा हमला कर दिया जब वह सो रहा था। महिला मंजू ने चाकू से हमला करते हुए देवर उमेश कुमार का प्राइवेट पार्ट काट डाला।

प्रतीकात्मक चित्र

तीन साल तक चला अफेयर, फिर बदला रिश्ता

जानकारी के अनुसार, राम आसरे का बेटा उमेश कुमार पिछले तीन वर्षों से अपनी भाभी मंजू की छोटी बहन मीना (काल्पनिक नाम) के साथ प्रेम संबंध में था। उमेश ने मीना से शादी का वादा भी किया था, जिसकी जानकारी परिवार को थी। दोनों की शादी की बातचीत तक चल रही थी, लेकिन तीन महीने पहले उमेश ने अचानक शादी से इनकार कर दिया। उसने कहा कि अब वह किसी दूसरी लड़की से प्रेम करता है।

बहन के डिप्रेशन में जाने पर भड़की मंजू

उमेश के इनकार के बाद मीना मानसिक तनाव में चली गई और आत्महत्या जैसी बातें करने लगी। यह सब देखकर मंजू का गुस्सा भड़क उठा। उसने देवर को सबक सिखाने की ठानी और 16 अक्टूबर की रात करीब दो बजे जब उमेश सो रहा था, तब उसने कमरे में घुसकर चाकू से उस पर हमला कर दिया।

सोते समय देवर पर चार वार, फिर काटा अंग

मंजू ने उमेश पर एक के बाद एक चार वार किए और उसका प्राइवेट पार्ट काट डाला। उमेश की चीख सुनकर परिवार के लोग पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वह खून से लथपथ हालत में पड़ा है। आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया।

डेढ़ घंटे चला ऑपरेशन, हालत स्थिर

स्थानीय अस्पताल से उमेश को एसआरएन हॉस्पिटल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने करीब डेढ़ घंटे तक ऑपरेशन किया। चिकित्सक डॉ. शिरीष मिश्रा के अनुसार, उमेश खतरे से बाहर है, लेकिन पूर्ण रूप से स्वस्थ होने में छह से आठ महीने का समय लग सकता है। फिलहाल वह ट्रॉमा यूनिट में भर्ती है।

आरोपी मंजू फरार, पुलिस कर रही तलाश

वारदात के बाद आरोपी मंजू मौके से फरार हो गई। पुलिस ने उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। एसीपी विवेक यादव ने बताया कि आरोपी महिला गर्भवती है, इसलिए जांच में विशेष संवेदनशीलता बरती जा रही है।