अयोध्या संदेश महल समाचार
दीपोत्सव के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अयोध्या में सफाईकर्मियों और नाविक समुदाय के बीच जाकर दीपावली की खुशियां साझा कीं। मुख्यमंत्री ने सफाई कर्मचारियों को मिष्ठान वितरण करते हुए उनके परिवारों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि स्वच्छता ही स्वास्थ्य का आधार है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रत्येक भारतवासी में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा की है। उनका संदेश स्पष्ट है — ‘स्वच्छ रहेंगे तो स्वस्थ रहेंगे।’”
उन्होंने लोगों से दीपावली को उत्साह और उमंग के साथ मनाने की अपील करते हुए कहा कि आतिशबाजी सावधानीपूर्वक करें और हर घर में दीप अवश्य जलाएं, ताकि अयोध्या की यह परंपरा पूरे देश में उजाला फैलाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके बाद नाविक समाज के बीच पहुंचकर भी मिष्ठान वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “निषाद समाज ने दूसरों को पार लगाने का कार्य किया है। भगवान श्रीराम की पहले मित्र और सहयोगी निषादराज जी थे। यह मैत्री त्रेता युग से चली आ रही है और अयोध्या का दीपोत्सव उसी ऐतिहासिक परंपरा का प्रतीक है।”
योगी जी ने प्रदेशवासियों से अपील की कि दीपावली पर जिन घरों में अभाव के कारण दीपक नहीं जल पा रहे, वहां तक प्रकाश पहुंचाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि यही श्रीराम की मर्यादा और आदर्श है।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर और हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया। उन्होंने दिगंबर अखाड़ा, बड़ा भक्तमाल और छावनी में महंतों का आशीर्वाद लिया। कारसेवकपुरम में महंतगणों को दीपावली उपहार प्रदान किए और गोमाता को गुड़ व केला खिलाकर शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।