पत्रकार केडी सिंह के पिता का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

पिसावां सीतापुर संदेश महल
कस्बे के सम्मानित नागरिक एवं हिंदी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार केडी सिंह के पिता स्वर्गीय गोविन्द सिंह का शुक्रवार को लंबी बीमारी के पश्चात निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे और पिछले कई महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे।

स्वर्गीय गोविन्द सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक (एस.आई.) पद से सेवानिवृत्त हुए थे। अपने सेवा काल में उन्होंने निष्ठा, ईमानदारी और साहस के साथ कार्य करते हुए कई महत्वपूर्ण दायित्व निभाए। विशेष रूप से उन्होंने उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्रियों वीर बहादुर सिंह, एन.डी. तिवारी, कल्याण सिंह और मुलायम सिंह यादव की सुरक्षा टीम में रहते हुए अपनी उत्कृष्ट सेवाएँ दीं। उनके सहयोगी उन्हें एक अनुशासित, साहसी और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में याद करते हैं।

सेवानिवृत्ति के बाद भी गोविन्द सिंह समाज और अपने क्षेत्र से जुड़े रहे। उनका जीवन सादगी, अनुशासन और सेवा भावना से परिपूर्ण रहा। वे अपने मिलनसार स्वभाव, सौम्यता और उदारता के कारण समाज में अत्यंत सम्मानित व्यक्ति थे।

परिजनों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार शनिवार सुबह 9:30 बजे उनके पैतृक गांव पिसावां में किया गया। अंतिम दर्शन के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ उनके निवास पर उमड़ी रही। आसपास के जनपदों से आए लोग भी श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे।

पत्रकार गोपीनाथ गुप्ता, अखिलेश सिंह, संजीव पांडेय, राहुल सिंह, शिवशेखर सिंह, राहुल मिश्रा, बबलू सिंह, अमित सिंह, रवि, सुदर्शन, ठाकुर प्रसाद सहित क्षेत्र के तमाम पत्रकारों, समाजसेवियों और पुलिस विभाग के पूर्व सहयोगियों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

संदेश महल परिवार ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि —

“स्वर्गीय गोविन्द सिंह न केवल एक अनुशासित पुलिस अधिकारी थे, बल्कि एक आदर्श पिता, मार्गदर्शक और प्रेरक व्यक्तित्व भी थे। उनके जीवन मूल्यों और सेवा भावना से समाज को हमेशा प्रेरणा मिलती रहेगी। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दें।”