सूरतगंज बाराबंकी संदेश महल समाचार
सरयू नदी किनारे एक व्यक्ति का शव मिलने से रविवार सुबह मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यह घटना हेतमापुर गांव के पास की है, जहां ग्रामीणों ने नदी तट पर शव देखकर पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर लालपुर चौकी प्रभारी और मोहम्मदपुर खाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती जांच में मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी।
बाद में पुलिस ने सोशल मीडिया की मदद से पहचान की प्रक्रिया शुरू की। कुछ ही देर में शव की पहचान बब्लू कन्नौजिया (45 वर्ष) पुत्र संतोष कन्नौजिया, निवासी कादिराबाद दो, नगर पंचायत रामनगर के रूप में हुई।
परिजनों ने बताया कि बब्लू मानसिक रूप से अस्वस्थ थे और अक्सर घर से निकलकर इधर-उधर भटकते रहते थे। उनकी शादी नहीं हुई थी।
प्रभारी निरीक्षक आशुतोष मिश्रा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। प्रथम दृष्टया मामला ठंड या बीमारी से हुई मौत का प्रतीत होता है। विस्तृत जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगी।