दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की काउंसलिंग का दूसरा चरण संपन्न

सूरतगंज बाराबंकी संदेश महल
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में सोमवार को समेकित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों के उन्मुखीकरण हेतु ब्लॉक संसाधन केंद्र सूरतगंज में द्वितीय पेरेंट्स काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार तथा जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सुधा जायसवाल के निर्देशन में मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ।

इस अवसर पर विकासखंड के लगभग 50 अभिभावकों ने भाग लिया। विशेष शिक्षक शिवम कुमार वर्मा ने काउंसलिंग के दौरान दिव्यांग बच्चों के प्रमाण पत्र की उपयोगिता, एस्कॉर्ट व स्टाइपेंड योजनाएं, मेजरमेंट व मेडिकल असेसमेंट कैंप, इन लार्ज प्रिंट एवं ब्रेल बुक जैसी सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने NTA एक्ट और RPwD एक्ट पर भी विस्तार से चर्चा की।

मास्टर ट्रेनर अनामिका वर्मा, रितु पटेल और खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें और किसी भी प्रकार के बाधक कारकों को समन्वय के माध्यम से दूर करें। उन्होंने कहा कि “जब तक दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास सामूहिक रूप से नहीं किया जाएगा, तब तक वास्तविक समावेशी शिक्षा का लक्ष्य अधूरा रहेगा।”

अभिभावकों ने भी कार्यक्रम में सक्रियता से सहभागिता की और अपने अनुभव एवं प्रश्न साझा किए, जिनका शिक्षकों द्वारा सहज व संतोषजनक समाधान प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय सूरतगंज के प्रधानाध्यापक अजीत प्रताप सिंह, शिक्षक अमित कुमार वर्मा, अनिरुद्ध प्रकाश, अनुराग कुमार, मुनीश, दयाराम, रिंकू सहित कई शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।