बरेली संदेश महल समाचार
केंद्रीय राज्यमंत्री प्रोफेसर एस.पी. सिंह बघेल ने बरेली हिंसा मामले में योगी सरकार द्वारा की गई कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिन असामाजिक तत्वों ने समाज में नफरत फैलाने की कोशिश की, उन पर सख्त कार्रवाई कर सरकार ने कानून का राज स्थापित किया है।
बघेल ने कहा कि “जो लोग संविधान के खिलाफ जाकर कौमी एकता को नुकसान पहुंचाते हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि बरेली में जिन तत्वों के सामने कभी पुलिस बेबस दिखती थी, अब उन पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई हो रही है।
अखिलेश यादव के इस बयान — “भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है” — पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रो. बघेल ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अखिलेश के शासनकाल में अपराध चरम पर था और उस दौर में “भैंस तक सुरक्षित नहीं थी”, जबकि योगी सरकार में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ हुई है और प्रदेश अब दंगा-मुक्त है।