नौरंगाबाद प्राथमिक विद्यालय पुनः खोलने की महिलाओं ने की मांग

मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के विकासखंड बेवर अंतर्गत ग्राम नौरंगाबाद की महिलाओं व ग्रामीणों ने अपने गांव में प्राथमिक विद्यालय पुनः स्थापित कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने इस संबंध में तहसील दिवस भोगांव में दिवसाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपा।
ग्रामीणों का कहना है कि कुछ समय पूर्व ग्राम नौरंगाबाद का प्राथमिक विद्यालय पूरनपुर स्थानांतरित कर दिया गया था। विद्यालय के हट जाने से छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ाई के लिए अब दूर पूरनपुर जाना पड़ता है, जो न केवल असुविधाजनक है बल्कि बच्चों के लिए असुरक्षित भी साबित हो रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि पूरनपुर जाने वाले मार्ग में सरकारी शराब का ठेका एवं गंदा नाला पड़ता है, जिसके कारण विशेष रूप से बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर अभिभावक चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि शराबियों के भय से कई बच्चे अब स्कूल जाना छोड़ चुके हैं, जिससे शिक्षा पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।
ग्रामवासी रन्नो देवी, नीरज, राजेश, अनिल कुमार, मानसिंह, दिनेश चन्द्र, सुनील कुमार क्षेत्रपाल सुधा, भूपाल, विष्णु कुमार, राजदीप, सन्तोष व जयपाल सिंह आदि ने संयुक्त रूप से विद्यालय को नौरंगाबाद में ही पुनः स्थापित करने की मांग की है।
ग्रामीणों ने कहा कि गांव में भवन उपलब्ध है और बच्चे भी पर्याप्त संख्या में हैं। यदि विद्यालय को पुनः नौरंगाबाद में खोल दिया जाए तो बच्चों को सुरक्षित वातावरण में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।