दीपू सिंह
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के बेवर हाईवे स्थित ग्राम रसूलाबाद में विदुर आश्रम के पास विपिन मिश्रा पुत्र वेदप्रकाश मिश्रा के कबाड़ गोदाम में सोमवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। गोदाम में रबर, प्लास्टिक और अन्य ज्वलनशील कबाड़ सामग्री का बड़ा भंडार था, जिससे आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया।
आग की लपटें इतनी ऊंची उठीं कि दूर-दूर तक दिखाई देने लगीं। ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के क्षेत्र में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। गोदाम में बंधी एक गाय को ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए समय रहते खोलकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया, जिससे बड़ी जनहानि टल गई।
हालांकि आग की चपेट में आने से गोदाम में रखा भूसा, पशुचारा और अन्य कीमती सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया।
हाई टेंशन लाइन के तार पिघलकर गिरे
तेज़ लपटों के चलते ऊपर से गुजर रही 1 लाख 32 हजार वोल्ट की हाई टेंशन लाइन के तार भी आग की गर्मी से पिघलकर जमीन पर गिर पड़े। इससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।
सूचना मिलते ही बेवर बिजली घर के कर्मचारी सोनू तत्काल मौके पर पहुंचे और लाइन का शटडाउन लेकर किसी बड़ी दुर्घटना को होने से बचाया।
दमकल और पुलिस ने संभाली स्थिति
आग की सूचना मिलते ही बेवर थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं, दमकल की कई गाड़ियां भी आग बुझाने में जुटीं। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन प्रारंभिक आशंका शॉर्ट सर्किट या किसी चिंगारी से जताई जा रही है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, परंतु लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।